अजन्मे बच्चों में अनुवांशिक परीक्षण संभव

अजन्मे बच्चों में अनुवांशिक परीक्षण संभव


लंदन : वैज्ञानिकों ने गर्भवती महिला के रक्त और पिता के लार के नमूने से भ्रूण के समूचे जीनोम का पहली बार निर्धारण करने में सफलता हासिल की है। इस उपलब्धि के बारे में उनका कहना है कि इसके जरिए अजन्मे बच्चे में 3,500 से ज्यादा आनुवंशिक बीमारियों की जांच की जा सकती है।

‘वाशिंगटन विश्वविद्यालय’ के जीनोम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अध्ययन पर नैतिक स्तर पर कई सवाल खड़े किए जा सकते हैं क्योंकि इसके परिणामों का उपयोग गर्भपात के लिए भी किया जा सकता है। एक खबर के मुताबिक, अनुसंधान के परिणाम ‘साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसीन’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। वैज्ञानिकों ने इस अनुसंधान के लिए उच्च-क्षमता वाली ‘डीएनए सीक्वेंसिंग’ प्रक्रिया और कुछ अन्य तरीकों का उपयोग किया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:51

comments powered by Disqus