Last Updated: Monday, March 19, 2012, 03:03
लंदन : अगर आपका बच्चा अपनी दुनिया में खोया रहता है, तो यह खबर आपको खुश करने वाली है। एक नये अध्ययन में कहा गया है कि बच्चे का अपनी दुनिया में खोना उसके तेज होने का लक्षण हो सकता है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन बच्चों का दिमाग अनुपस्थित (एबसेंट माइंडेड) रहता है, दरअसल उनका दिमाग तेज होता है।
उन्होंने पाया कि जिन बच्चों का ध्यान लगातार भंग होता रहता है, वे सामान्य से ज्यादा जानकारियां हासिल करने में सक्षम होते हैं। ‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, अध्ययन में पाया गया कि जिन बच्चों का ध्यान बार बार भंग होता है, उनका दिमाग तेज होता है और उनमें एक समय में दो चीजें करने की क्षमता होती है। इस अध्ययन का नेतृत्व विसकोंसिन मैडिसन विश्वविद्यालय के डेनियल लेविनसन ने किया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 08:47