Last Updated: Sunday, March 31, 2013, 19:09

लॉस एंजेलिस : एक नवीन शोध के अनुसार मानव मस्तिष्क के एक विशेष हिस्से के बिंब के अध्ययन से जाना जा सकता है कि कोई अपराधी दोबारा अपराध कर सकता है या नहीं।
अमेरिका के न्यू मेक्सिको स्थित `माइंड रिसर्च नेटवर्क (एमआरएन)` द्वारा किए गए अध्ययन में बताया गया है कि मस्तिष्क के स्नायुतंत्र की छवियों के आकड़ों के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई अपराधी जेल से छूटने के बाद दोबारा अपराध करेगा या नहीं।
वेबसाइट `साइंसडेली डॉट काम` के अनुसार यह अध्ययन अमेरिका की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी की संगोष्ठी के अंतर्गत प्रकाशित हुआ है। मस्तिष्क के एक विशेष हिस्से पर किए गए इस शोध में लोगों के समाज विरोधी एवं उग्र व्यवहार का अध्ययन किया गया।
अध्ययन में पाया गया कि जिन अपराधियों के मस्तिष्क का यह हिस्सा कम सक्रिय होता है उनमें अन्य साथियों की अपेक्षा दोबारा अपराध करने की संभावना ज्यादा रहती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 31, 2013, 19:09