Last Updated: Friday, September 14, 2012, 18:54

लंदन : वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अगले तीन सालों में ऐसे कंप्यूटर और रोबोट आ जाएंगे जो मानव के साथ बात कर सकेंगे और बहस भी कर सकेंगे। डेली मेल के अनुसार, आबेरदीन विवि. के शोधकर्ता ऐसी प्रणाली विकसित करेंगे जिससे मानव और रोबोट के बीच बहस भी संभव हो सकेगी।
डॉ- वाम्बटरे वास्कोनसेलोस ने कहा, ‘इसका मुख्य लक्ष्य रोबोट तकनीक में मनुष्य का विश्वास बढ़ाना है। यह सॉफ्टवेयर अगले तीन सालों में विकसित किया जा सकेगा।’ उन्होंने कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मानव ज्यादा जिम्मेदार हो जाएंगे क्योंकि किसी भी गलती के लिए फिर कंप्यूटर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 18:54