Last Updated: Monday, March 19, 2012, 13:12
लंदन: ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने हर इंसान के चेहरे पर अंकित गुप्त कोड का राज खोलने में सफलता हासिल कर ली है। इससे कोई भी चेहरा झूठ बोलते वक्त आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
ब्रिटिश कोलम्बिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक उन्होंने 'फाइव टेल-टेल मसल ग्रुप' का पता लगाया है, जो चेहरों के हावभाव को नियंत्रित करता है।
समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक वैज्ञानिक इन्हीं मसल ग्रुप के माध्यम से यह पता लगा सकते हैं कि झूठ बोलते वक्त कौन से चेहरे का हावभाव स्वाभाविक नहीं है।
शोधकर्ताओं ने मुख्य तौर पर 52 लोगों के टेलीविजन फुटेज के 23,000 फ्रेम को आधार बनाया। ये लोग अपने रिश्तेदारों को लापता होने के बाद आम लोगों से उन्हें खोजने में मदद करने की गुहार लगा रहे हैं।
शोध से पता चला कि इन लोगों में से आगे ऐसे थे, जिन्होंने लापता लोगों की हत्या की थी और फिर अपना जुर्म छुपाने के लिए उनकी खोज के लिए लोगों से गुहार लगा रहे थे। ऐसे व्यक्तियों के चेहरे का हावभाव स्वाभाविक नहीं दिखा और इसी आधार पर वैज्ञानिकों ने उनकी पहचान की। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 19, 2012, 18:42