अब जेब में आ सकेगा आपका निजी कंप्यूटर

अब जेब में आ सकेगा आपका निजी कंप्यूटर

अब जेब में आ सकेगा आपका निजी कंप्यूटरलंदन : कल्पना कीजिये ऐसी तकनीक की जो आपके निजी कंप्यूटर को आपकी जेब में ला दे और जरूरत पड़ने पर इसकी मदद से एक अन्य कंप्यूटर का भी इस्तेमाल किया जा सके, साथ ही इस्तेमाल किए जाने का कोई सबूत भी नहीं हो।
इस तकनीक से आप अपने निजी कंप्यूटर को एक यूएसबी मेमोरी स्टिक में ले जा सकते हैं और बिना कोई सबूत छोड़े इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस यूएसबी के अंदर विंडोज जैसा ऑपरेटिंग सिस्टम है और जब आप इसे निजी कंप्यूटर से जोड़ते हैं तो यह रिस्टार्ट होकर आपके निजी सेटअप में बदल जाता है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 22:50

comments powered by Disqus