Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 16:31

टोरंटो : शोधकर्ताओं ने एक ऐसे नए सांख्यिकी ढांचे का प्रस्ताव रखा है जो आपके ईमेल बॉक्स में मौजूद बेकार मेल को प्रभावी रूप में और तीव्रता से हटा सकता है।
कॉनकॉडिर्या यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने प्रभावी और बेहतर तकनीक विकसित करने की प्रक्रिया के दौरान कई तरह के स्पैम फिल्टरों पर विस्तृत अध्ययन किया।
शोधकर्ता ओला अमायरी ने एक बयान में कहा,‘स्पैम हटाने के लिए हमारी नई तकनीक स्पैम ईमेल की प्रवृत्ति को अनुग्रहित करने में सक्षम है और यह स्पैमर्स की चालों को भी संचालित करने में सक्षम है।’
अब तक के ज्यादातर शोध स्पैम ईमेल की लिखित सामग्रियों के स्वत: संग्रह और विश्लेषण पर आधारित रहे हैं, इसमें तस्वीर आधारित सामग्रियों की प्रकृति की अनदेखी होती थी।
अध्ययन में पाया गया कि जब इन तकनीकों का एक साथ मिलाकर प्रयोग किया जाता है तब पारंपरिक स्पैम फिल्टर इस तरह के संदेशों को रोकने में असमर्थ हो जाता है क्योंकि सामान्यत: ये या तो लिखित सामग्रियों या फिर तस्वीरों पर ही केंद्रित रहते हैं। लेकिन एक साथ दोनों पर मुश्किल से ही केंद्रित हो पाते हैं।
अमायरी ने बताया कि अवांछित ईमेल को हटाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले इन पारंपरिक तरीकों से यह नया तरीका ज्यादा प्रभावी है।
अमायरी ने बताया कि इस नए तरीके का एक इंग्लिश स्पैम ईमेल पर प्रयोग किया गया था हालांकि यह अन्य भाषाओं पर भी आसानी से काम कर सकता है।
अमायरी ने यह भी कहा,‘इस दिशा में काम कर रहे शोधकर्ताओं को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि हम स्पैम को हटा सकें और उन्हीं संदेशों पर ध्यान केंद्रित कर सकें जो जरूरी हों।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 16:31