अब नैनोरोबोट करेगा बीमारी की पहचान - Zee News हिंदी

अब नैनोरोबोट करेगा बीमारी की पहचान



वाशिंगटन : आने वाले दिनों में डॉक्टर आपकी बीमारी को पहचानने और उसके इलाज के लिए  शरीर के भीतर किसी नैनोरोबोट को भेजे सकते हैं ! हो सकता है जल्दी ही यह सच में बदल जाए क्योंकि अब नैनोरोबोट के लिए कृत्रिम मांसपेशियां विकसित कर ली गई हैं।

 

‘साईंस’ पत्रिका के नवीनतम संस्करण के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ वोलोनगोंग के नेतृत्व में एक अंतर्राष्ट्रीय दल ने छोटे नैनोरोबोट के लिए मजबूत मांसपेशियां विकसित कर ली हैं। हालांकि नैनोरोबोट को चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत संभावनाओं से भरा देखा जा रहा है। उससे कैंसर से लड़ने, दवाएं देने और परजीवियों को नष्ट करने में बहुत मदद मिल सकती है। लेकिन नैनोरोबोट के साथ अभी तक सबसे बड़ी समस्या रक्त वाहिनियों में रक्त के प्रवाह के साथ उन्हें भेजने की थी।

 

मगर अब टीम ने उनके लिए जो मांसपेशियां विकसित की हैं वह बेहद मजबूत और लचीली हैं जिससे नैनोरोबोट आसानी से रक्त के प्रवाह के साथ और उसकी विपरित धारा में बह सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 16:47

comments powered by Disqus