Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 16:02

वाशिंगटन : संग्रहालयों और घरों में रखी चांदी की कलाकृतियों की चमक अब फीकी नहीं पड़ेगी। इस चमक को बरकरार रखने के लिए एक नई तकनीक का इजाद किया गया है।
`यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड` में मटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग के प्राध्यापक रे फैनेयुफ की देखरेख में एक टीम ने चांदी की कलाकृतियों की चमक बरकरार रखने के तरीके को ढूंढने के लिए बाल्टीमोर स्थित `द वाल्टर्स आर्ट म्यूजियम` के साथ साझेदारी की।
यह तकनीक ऐतिहासिक महत्व वाले कलाकृतियों को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है।
फैनेयुफ का कहना है कि उन लोगों ने न्यूयार्क स्थित `मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट` की चांदी की कलाकृतियों पर नाइट्रोसेलुलोज की परत लगाई गई है।
संग्रहालय के संरक्षक इन कलाकृतियों पर विशेषज्ञ पेंटरों द्वारा नाइट्रोसेलुलोज की परत लगाकर इसका बचाव कर सकते हैं जिसे 30 साल बाद हटाया या लगाया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 16:02