Last Updated: Monday, August 12, 2013, 13:11

लंदन : ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने पहली बार एक ‘डेथ टेस्ट’ विकसित किया है जो बता सकेगा कि व्यक्ति कितने साल जी सकेगा। लंकास्टर यूनिवर्सिटी में भौतिकी के प्रोफेसर एनेटा स्टेफनोवस्का और पीटर मैक्किलंटोक ने इस टेस्ट का पेटेंट कराया है।
इस टेस्ट में पीड़ारहित लेजर पल्स त्वचा की उपरी सतह पर एक घड़ी जैसे उपकरण से प्रविष्ट कराई जाती है। यह पल्स एंडोथीलियल कोशिकाओं का विश्लेषण कर बताती है कि शरीर उम्र के अनुसार कब साथ छोड़ेगा।
द संडे टाइम्स की खबर के अनुसार, एंडोथीलियल कोशिकाएं वास्तव में नन्हीं सूक्ष्म रक्त वाहिनियों की दीवार बनाती हैं और शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली जटिल गतिविधि पर प्रतिक्रिया देती हैं।
इन कोशिकाओं के भीतर होने वाली गतिविधियों का पता लगाकर मौत से पहले के समय की गणना की जा सकती है। यह टेस्ट कैंसर और डिमेन्शिया की जानकारी भी दे सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 12, 2013, 13:11