अब सही में जुबान पर ताला लग सकेगा - Zee News हिंदी

अब सही में जुबान पर ताला लग सकेगा

लंदन  : लगातार बकबक करते रहने वाले लोगों को अब सावधान हो जाना चाहिए। जापानी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा डिवाइस तैयार करने का दावा किया है जिससे किसी भी व्यक्ति की जुबान पर ताला आसानी से लगाया जा सकेगा।

 

इस डिवाइस को ‘स्पीचजैमर’ का नाम दिया गया है। इस उपकरण की मदद से किसी बैठक में , फिल्म देखने के दौरान या फोन पर गपियाते किसी भी व्यक्ति की तुरंत बोलती बंद की जा सकेगी।

 

डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर में यह जानकारी दी गयी है । इस उपकरण को मनोचिकित्सकों की खोज पर आधारित किया गया है । यह खोज बताती है कि जब किसी व्यक्ति को उसके ही बोले गए शब्द कान में पुन: गूंजते सुनायी देंगे तो उसके लिए बोलना मुश्किल हो जाएगा।

 

नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड इंडस्ट्रीयल साइंस एंड टेक्नोलोजी के शोधकर्ता काजूतका कुरिहारा तथा प्रोफेसर कोजी त्सुकादा द्वारा तैयार उपकरण इस्तेमाल करने में बेहद साधारण है ।

 

इस डिवाइस में एक माइक्रोफोन लगा हुआ है जिसे बोलने वाले की ओर करके उस व्यक्ति की बातों को रिकार्ड किया जा सकता है । इसके बाद यह इन ध्वनियों को बोलने वाले की ओर ही फेंकता है और इसमें वह केवल 0. 2 सेकेंड का समय लेता है ।

 

जब अपनी ही बोली गयी बातें वक्ता के कानों में गूंजती हैं तो उसके लिए अपनी बात को जारी रखना असंभव हो जाता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 2, 2012, 17:57

comments powered by Disqus