अब ‘सेक्स सुपरबग’ का मंडरा रहा है खतरा -New sexually-transmitted superbug could be deadlier than AIDS

अब ‘सेक्स सुपरबग’ का मंडरा रहा है खतरा

अब ‘सेक्स सुपरबग’ का मंडरा रहा है खतरा ज़ी मीडिया ब्यूरो

हवाई: हवाई में ‘सेक्स सुपरबग’ के दो मामले सामने आने पर दुनिया भर के डॉक्टर चिंता में है। बताया जा रहा है कि ‘सेक्स सुपरबग’ जो एड्स फैलाने वाले वायरस ‘एचआईवी’ से भी अधिक जानलेवा है। सेक्स सुपरबग को गोनोरिया या एचओ41 के नाम से भी जाना जाता है। सबसे पहले इसकी खोज 2011 में जापान में हुई। जिसके बाद यह हवाई, कैलीफोर्निया और नॉर्वे में फैलने लगा।

इस सुपरबग पर किसी दवा का असर नहीं होता है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी रोकथाम के लिए नया एंटीबॉयटिक ढूंढने का सोचा है जिसके लिए उन्होंने सरकार से 54 मिलियन डॉलर की राशि की मांग की है।

हवाई में मई 2011 में सेक्स सुपरबग के लक्ष्ण एक युवती में मिले थे। हवाई हेल्थ डिपार्टमेंट के पीटर विचर के मुताबिक, पूरे हवाई में फिजिशियन और स्वास्थ्य सेवा देने वालों को इस सुपरबग के बारे में विशेष तौर पर सावधानी बरतने को कहा गया है।

यह एचआईवी से अधिक जानलेवा है क्योंकि इसके बैक्टीरिया ज्यादा तेजी से फैलते हैं और जल्दी असर दिखाते हैं। जबकि एचआईवी से संक्रमित मरीज के शरीर को कमजोर होने में समय लगता है। सुपरबग के प्रभाव इससे भी अधिक घातक होने की आशंका है।

डॉक्टरों के मुताबिक इस संक्रमण से ‘सेप्टिक शॉक’ हो सकता है, जिससे कुछ ही दिनों में इंसान की मौत हो सकती है। इसलिए डॉक्टरों ने इसके बारे में लोगों में जागरुकता फैलाने की जरूरत पर जोर दिया है। जानकारों की माने तो इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका ‘सेफ सेक्स’ है।

First Published: Tuesday, May 7, 2013, 17:24

comments powered by Disqus