अमेरिका में जल्द दिखेगी बिजली से चलने वाली कार

अमेरिका में जल्द दिखेगी बिजली से चलने वाली कार

अमेरिका में जल्द दिखेगी बिजली से चलने वाली कारवाशिंगटन : अमेरिका में पर्यावरण अनुकूल वाहनों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। जल्द ही वर्जीनिया के आर्लिगटन में सड़कों पर पूरी तरह बिजली से चलने वाली कारों का काफिला नजर आ सकता है।

इलेक्ट्रिक वेहिकल टैक्सीकैब कम्पनी के संस्थापक मलिक खट्टक ने कहा, किसी ने वास्तव में पहला कदम नहीं उठाया है। खट्टक ने 40 कारों के बेड़े का प्रस्ताव रखा है, जिनमें से सभी बिजली से चलने वाली निशान लीफ कारें होंगी। खट्टक के मुताबिक यह अमेरिका का अपनी तरह का पहला काफिला होगा।

खट्टक की योजना के मुताबिक इन कारों में आईपैड और इंटरनेट लगा होगा और क्रेडिट कार्ड से भी भुगतान करने की व्यवस्था होगी।

कारें एक बार चार्ज होने पर 159 किलोमीटर चल सकेंगी। इसमें शून्य उत्सर्जन होगा, यानी टेलपाइप से कुछ नहीं निकलेगा।

यदि योजना को अनुमति मिलती है, तो कम्पनी ने अपने कार्यक्षेत्र में 56 चार्जिग स्टेशन स्थापित करने का वादा किया है। जहां आधे घंटे में कार को दोबारा पूरी तरह चार्ज कर दिया जाएगा। ताकि कारें दिन रात चलती रहें।

अमेरिका में बिजली से चलने वाली कारों को बढ़ावा देने वाला संगठन इलेक्टिव ड्राइव ट्रांसपोर्टेशन के उपाध्यक्ष जेनेवीव कुलेन ने कहा, इससे उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ेगी और नई प्रौद्योगिकी की स्वीकार्यता बढ़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 20:13

comments powered by Disqus