आईएसएस के सौर पैनल में मिला `गोल छिद्र`

आईएसएस के सौर पैनल में मिला `गोल छिद्र`

आईएसएस के सौर पैनल में मिला `गोल छिद्र`मास्को : एक छोटी से आकार की वस्तु ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) में सौर पैनल को नुकसान पहुंचाया है। पैनल में `गोल छिद्र` हो गया है। पैनल को नुकसान पहुंचाने वाली वस्तु संभवत: उल्का पिंड हो सकता है।

कनाडा के अंतरिक्ष यात्री और `अभियान 35` के कमांडर क्रिस हदफील्ड ने यह बात कही है। हदफील्ड ने हालिया `अंतरिक्ष सैर` के दौरान लिए फोटो के क्षतिग्रस्त हिस्से के बारे में बताते हुए अपने ट्विटर ब्लॉग पर लिखा कि गोल छिद्र- ब्रह्मांड से एक छोटा सा पत्थर हमारे सौर सरणी के पार चला गया। खुशी है कि यह मुख्य भाग से नहीं गुजरा।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, विशेषज्ञ मानते हैं कि एक क्षैतिज वस्तु के कारण छिद्र हुआ। वस्तु संभवत: अंतरिक्ष का कबाड़ हो सकती है। जो कि अंतरिक्ष केंद्र के मुख्य भाग की परतों को वेधने में सफल नहीं हुई होगी। अरिजोना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक जिम स्कॉटी ने कहा कि उल्का पिंड के कारण छिद्र होने की संभावना नहीं है बल्कि पृथ्वी की निचली कक्षा में मानव जनित अंतरिक्ष कचरे के एक टुकड़े के होने की संभावना अधिक है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:31

comments powered by Disqus