आकाशगंगा में दिखी नई तस्वीर - Zee News हिंदी

आकाशगंगा में दिखी नई तस्वीर

वाशिंगटन: ग्रह वैज्ञानिकों ने पहली बार आकाशगंगा में तारों के बीच की जगह में चक्रदार और घूमते गैस को देखने का दावा किया है. खाली जगह में मौजूद गैस छटपटाते सांपों की तरह दिखती है.
एक अंतरराष्ट्रीय दल ने आकाशगंगा में मौजूद इस तरह की गैस की तस्वीर को नेचर जर्नल के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित किया है.
इस दल ने सीएसआईआरओ के आस्ट्रेलिया टेलीस्कोप कॉम्पैक्ट की सहायता से रेडियो तरंगों को हासिल किया. इसके बाद दल ने नोरमा तारामंडल में अकाशगंगा से 10,000 प्रकाशवर्ष दूर स्थित क्षेत्र का अध्ययन किया.
दल के सदस्य जॉन डिक्की के मुताबिक इन आंकड़ों को 12 साल पहले लिया गया था. अध्ययन में पाया गया कि उसकी संरचना पहले लिए गए चित्रों से बिल्कुल अलग है. रेड़ियों आवृतियों में रेखीय ध्रुवीकरण को निर्धारित करने वाले भौतिक प्रक्रिया को समझने में हमें कई साल लगे. (एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 13:37

comments powered by Disqus