आज दिन और रात बराबर - Zee News हिंदी

आज दिन और रात बराबर

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. 23 सितम्बर का दिन कुछ खास होता है. अगर आप भूल गए हों तो आपको बता दें कि आज दिन और रात बराबर होंगे. यानी सूर्य अस्त और उदय का समय एक ही होगा. सायन सूर्य के तुला राशि में प्रवेश पर शुक्रवार को दिन-रात बराबर होंगे. 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात होगी.

 

इसे शरद संपात और विषवत दिन भी कहा जाता है. इसके साथ ही सूर्य का दक्षिण गोल में जाना शुरू हो जाएगा. सूर्य के दक्षिण गोल में प्रवेश से दिन छोटे और और रातें बड़ी होने लगेंगी. यह देवताओं की रात्रि का प्रारंभ माना जाता है. इस दिन बुध कन्या राशि में प्रवेश करता है.

एक साल में ऐसा दो बार होता है जब दो दिन और रात बराबर होते हैं. 21 मार्च और 23 सितंबर ऐसा दिन है. 21 जून को दक्षिणी ध्रुव सूर्य से सर्वाधिक दूर रहता है, इसलिए इस दिन सबसे बड़ा दिन होता है. इसके बाद 22 दिसंबर को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन की ओर प्रवेश करता है, इसलिए 24 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होती है.

 

खगोलविदों के मुताबिक 25 दिसंबर से दिन की अवधि बढ़ने लगती है. सूर्य दक्षिण को ओर अग्रसर होता है, तो दक्षिण गोल सूर्य कहलाता है. जब सूर्य उत्तर की ओर जाता है, तो उत्तर गोल कहलाता है. दोनों स्थिति की अवधि छह माह होती है.

First Published: Friday, September 23, 2011, 17:16

comments powered by Disqus