Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 10:00

शरलट (उत्तरी कैरोलीना) : चंद्रमा पर उतरने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग की जिंदगी और करियर के सम्मान में नासा की ओर से 13 सितंबर को एक स्मृति सभा आयोजित की जाएगी जिसमें सरकार के उच्च अधिकारी और अंतरिक्ष यात्री समारोह में शामिल होंगे।
नासा की घोषणा के अनुसार स्मृति समारोह का आयोजन देश के आध्यात्मिक गृह के रूप में पहचाने जाने वाले वाशिंगटन नेशनल कैथेड्रल में किया जाएगा। आर्मस्ट्रांग और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों बज़ एल्ड्रिन और माइकल कॉलिंस ने अपोलो 11 मिशन से लौटने पर चांद से लाई एक छोटी सी चट्टान नेशनल कैथ्रेडल को भेंट की थी।
समुदायिक और राजनैतिक नेता, अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति, अंतरिक्ष यात्री और आर्मस्ट्रांग के परिवार के सदस्य इस महान हस्ती को श्रद्धांजलि देंगे। आर्मस्ट्रांग का निधन बीते 25 अगस्त को हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 10:00