Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 18:26

नई दिल्ली : आकाशीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोग आज आधी रात के बाद आसमान में उल्कापिंडों की बारिश के तौर पर आतिशबाजी जैसे नजारे का दीदार कर सकते हैं।
यह नजारा रात 12:30 बजे के बाद देखने को मिलेगा और तड़के 3 से 5 बजे के बीच चरम पर होगा। इसे सामान्य तौर पर लिरिड्स उल्कापिंड की बौछार के तौर पर जाना जाता है।
स्पेस के निदेशक सी बी देवगन ने कहा, ‘बरसते उल्कापिंडों को देखने का सबसे सही समय तड़के 3 बजे से 5 बजे के बीच होगा।’ उन्होंने कहा कि आकाश में पूर्वोत्तर दिशा से उत्तर दिशा की ओर इस नजारे को देखने का आनंद मिलेगा।
देवगन ने कहा कि लोग हर घंटे तकरीबन 20 उल्कापिंडों को बरसते देख सकते हैं।
हालांकि सबसे चमकदार उल्कापिंडों को ही 85 प्रतिशत चंद्रमा के हिस्से की तरह देखा जा सकेगा जिसके सामने अन्य उल्कापिंड धुंधले पड़ सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 18:26