इंटरनेट जासूसी आजादी के लिए खतरा: गूगल प्रमुख

इंटरनेट जासूसी आजादी के लिए खतरा: गूगल प्रमुख

इंटरनेट जासूसी आजादी के लिए खतरा: गूगल प्रमुखसेन फ्रांसिस्को : गूगल के प्रमुख लेरी पेज ने इंटरनेट जासूसी को आजादी के लिए खतरा बताते हुए आह्वान किया है कि सरकारें इस बात का खुलासा करें कि वे लोगों की ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी कर क्या पता लगाना चाहती हैं।

पेज ने कल एक ब्लॉग में लिखा, हम समझते हैं कि अमेरिका तथा अन्य सरकारों को अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने की जरूरत होती है जिसमें कई बार निगरानी भी की जाती है। उन्होंने साथ ही कहा है, लेकिन मौजूदा कानूनी प्रक्रिया के चारों ओर गोपनीयता के स्तर से आजादी को कमतर आंका जाता है। पेज के इस ब्लॉग को गूगल द्वारा अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को अपने सर्वरों तक पहुंच देने से इनकार पर उसकी सहमति के रूप में देखा जा सकता है।

गूगल तथा अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों ने गुरूवार को कहा था कि उन्होंने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के प्रिजमकार्य्रकम में जानबूझ कर भाग नहीं लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 15:47

comments powered by Disqus