Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 23:21

नई दिल्ली : देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले कुल 15 करोड़ उपयोगकर्ताओं में लगभग छह करोड़ महिलाएं हैं, जो अपने दैनिक जीवन को आसान बनाने के लिए इंटरनेट का बखूबी इस्तेमाल करती हैं।
गूगल इंडिया की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने इंटरनेट के उपयोग के प्रचलन और महिलाओं के खरीदारी निर्णय पर इसके पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करने के लिए किए गए एक सर्वेक्षण की रिपोर्ट `वुमेन एंड वेब स्टडी` शीर्षक से गुरुवार को जारी की।
इस रिपोर्ट के अनुसार करीब छह करोड़ महिलाएं अपना दैनिक जीवन से जुड़े कार्यो के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। महिलाओं द्वारा गूगल पर किए गए सर्वाधिक खोजों के आधार पर देश में महिलाएं वस्त्रों एवं आभूषणों को सर्वाधिक सर्च करती हैं। इसके बाद सर्वाधिक सर्च की जाने वाली चीजों में खाद्य एवं पेय पदार्थ, बच्चों के देखभाल की वस्तुएं, बाल की देखभाल करने वाले उत्पाद तथा त्वचा की देखभाल के लिए इस्तेमाल में आने वाले उत्पाद आते हैं।
अध्ययन के अनुसार त्वचा, बाल, खाद्य एवं पेय पदार्थ से संबंधित किए गए सर्च में तेजी से इजाफा हो रहा है। महिलाओं द्वारा किए गए इन खोजों में मोबाइल फोन से सर्च करने का प्रचलन ज्यादा तेजी से बढ़ा है तथा कुल सर्च का 25 फीसदी मोबाइल से किया गया है। गूगल इंडिया के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा कि इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में महिलाएं आसानी से सूचनाओं तक पहुंच बनाकर तथा अपने दैनिक जीवन से जुड़े निर्णय लेने में सूचनाओं से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके तेजी से सशक्त हो रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 23:21