इंटेल विज्ञान प्रतिभा खोज के अंतिम दौर में 10 भारतीय-अमेरिकी

इंटेल विज्ञान प्रतिभा खोज के अंतिम दौर में 10 भारतीय-अमेरिकी

वाशिंगटन : दस भारतीय-अमेरिकी स्कूली छात्र वर्ष 2013 के प्रतिष्ठित इंटेल विज्ञान प्रतिभा खोज के अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। अंतिम दौर में कुल 40 प्रतिभागी पहुंचे हैं। इन 40 छात्रों का चयन 300 सेमीफाइनलिस्टों में से हुआ। प्रतियोगिता में 1,700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे।

सात से 13 मार्च के बीच वाशिंगटन, डीसी में फाइनल का आयोजन होगा। कुल पुरस्कार राशि 6,30,000 अमेरिकी डॉलर है जबकि शीर्ष विजेता को इंटेल फाउंडेशन की ओर से 1,00,000 अमेरिकी डॉलर की राशि मिलेगी। दस अमेरिकी भारतीयों में से तीन कैलिफोनिया से, दो ओरेगन से जबकि बाकी अलग-अलगराज्यों से हैं।

इंटेल फाउंडेशन की कार्यकारी निदेशक वेंडी हॉकिंस ने कहा, ‘‘इस साल के फाइनलिस्ट अलग-अलग तरह के शोध से जुड़े हैं। इनमें जैव ईंधन के लिए शैवाल के तेल को उपयुक्त बनाना, रक्त कैंसर के लिए नए इलाज का विकास आदि शामिल हैं। अंतिम चरण में पहुंचने वाले प्रतिभागियों की परियोजनाओं को 16 श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें बायोइंजीनियरिंग, रसायनशास्त्र, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, भौतिकी और अंतरिक्ष विज्ञान आदि शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 16:54

comments powered by Disqus