Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 13:00
वाशिंगटन : इंसानों की तरह चिम्पांजियों में भी दूसरों के दिमाग को समझने की क्षमता होती है क्योंकि उन्हें भी यह कला आती है कि दूसरे लोगों से कैसे काम निकालना होता है।
जापान में क्योटो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शोध के बाद पाया कि चिम्पांजी को अपने लक्ष्य का पता होता है और वह दूसरों के साथ इसकी प्राप्ति के लिए काम करना जानता है । मनोविज्ञान की भाषा में इसे थ्योरी आफ माइंड कहा जाता है। अभी तक ऐसा माना जाता था कि यह कला केवल इंसानों को ही मिली है।
शोध के लेखक शिनया यामामाटू ने कहा, इंसान कई बार दूसरे जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं लेकिन चिम्पांजियों में इस प्रकार का व्यवहार पाया जाना अपने आप में अनोखी बात है। शोधकर्ताओं ने यह पता लगाने के लिए शोध किया था कि क्या इंसानों के करीबी चिम्पांजी में भी ‘थ्योरी ऑफ माइंड’ काम करती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 18:32