Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 09:51

मेलबर्न : वैज्ञानिकों का कहना है कि शार्क के दिमाग की कई खूबियां इंसानों के मस्तिष्क की तरह होती हैं। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न आस्ट्रेलिया’ :यूडब्ल्यूए: के शोधकर्ताओं ने पाया कि शार्क और कुछ मछलियों के पास मस्तिष्क संबंधी प्रणाली तुलनात्मक रूप से अधिक विकसित होती है और उनका दिमाग भी बड़ा होता है।
यूएडब्ल्यू से जुड़ी कारा योपाक के अनुसार शोध में पाया गया कि इंसानों और शार्क में बहुत सारी खूबियां एक जैसी होती हैं। उन्होंने कहा कि दिमागी तौर पर शार्क और इंसानों के बीच कई बातें समान होती हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 09:51