Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 12:40
स्टॉकहोमः इजराइल के वैज्ञानिक डेनियल शचमेन को वर्ष 2011 का रसायन का नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया. इजराइल टेक्नोलॉजीसंस्थान के प्रोफेसर डेनियल शचमेन को क्वैसीक्रस्टल्स की खोज के लिए नोबेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इसकी जानकारी रॉयल स्वीडिस एकेडमी ऑफ सांइसेज के स्थाई सचिव ने दी.
यह इस साल नोबेल पुरस्कार पाने की इस श्रेणी में तीसरे नंबर पर था. जो प्रत्येक साल विज्ञान, साहित्य, अर्थशास्त्र और शांति में की गई उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. ये सभी पुरस्कार 19वीं शताब्दी में डायनामाइट के अविष्कारक करोड़पति अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत के आधार पर स्थापित किए गए थे. जबकि अर्थशास्त्र पुरस्कार 1968 में स्वीडन के केंद्रीय बैंक द्वारा स्थापित किया गया था.
प्रत्येक पुरस्कार में एक नोबेल पदक, एक प्रसस्ति पत्र और 10 करोड़ स्वीडिश क्रोनर (1.46 करोड़ डॉलर) नकद दिए जाते हैं.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 18:10