Last Updated: Tuesday, February 7, 2012, 10:17
टोरंटो: पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रतिरोधक कोशिकाओं की कार्य प्रणाली का भेद खोलने का दावा किया है। वैज्ञानिकों ने पाया है कि शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का अपना ‘गाइडेंस सिस्टम’ होता है जिसके जरिए वे शरीर के कोशिका तंत्र में घुसपैठ करने वाले रोगाणुओं का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर देता है।
कनाडा में यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया के एक दल ने पाया कि सी डी 74 नामक अणु प्रतिरोधक कोशिकाओं को किसी बाहरी हमलावर का पता लगाने और उसे नष्ट करने में सक्षम बनाने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस नई खोज से वैज्ञानिकों को कैंसर तथा विषाणुओं के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक प्रतिक्रियात्मक उपचार विकसित करने में मदद मिलेगी।
शोध की अगुवा प्रोफेसर विल्फ्रेड जैफरीज ने कहा, ‘इससे अंतत: कई प्रकार के टीकों की गुणवत्ता में सुधार करने का मौका मिलेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 7, 2012, 15:55