Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 08:48

लंदन : चीन में एक ऐसा रेस्तरां बनाया गया हैं जहां खाना बनाने और परोसने से लेकर ग्राहकों का मनोरंजन करने तक हर काम रोबोट करते हैं। ग्राहकों को इन रोबोट को टिप देने की भी जरूरत नहीं होती।
रेस्तरां में 18 तरह के रोबोट हैं। कुछ रोबोट रेस्तरां की रसोईं में होते हैं और कुछ ग्राहकों तक खाना पहुंचाने के काम में लगे होते हैं।
समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार एक रोबोट को रिसेप्शन पर भी तैनात किया गया है। ग्राहकों के घुसते ही यह रोबोट बाहें फैलाते हुए कहता है, ‘हेलो, आपका रोबोटो रेस्तरां में स्वागत है।’ जब ग्राहक खाना खा रहे होते हैं तो एक रोबोट गाना गाकर मनोरंजन करता है। इन रोबोट को एक चीनी कंपनी ने तैयार किया है।
मुख्य इंजीनियर लियू हशेंग के अनुसार इस रोबोट रेस्तरां को बनाने में 80 लाख डालर की राशि खर्च की गई है। दो घंटे तक जांच किए जाने के बाद ये रोबोट पांच घंटे तक काम कर सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 08:48