उंची एंड़ी के जूते पहन गाड़ी चलाना खतरनाक - Zee News हिंदी

उंची एंड़ी के जूते पहन गाड़ी चलाना खतरनाक


लंदन : ब्रिटेन की एक संस्था ने महिलाओं से अपील की है कि वे उंची एंड़ी के जूते या चप्पलें पहनकर वाहन ना चलाएं क्योंकि ऐसा करके वे अपने साथ-साथ सड़क पर चलने वालों के लिाए भी खतरा बन जाती हैं। सड़क सुरक्षा के लिए काम करने वाली संस्था ब्रेक ने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी डिजाइन के उंची एंड़ी के जूते और चप्पल पहनकर वाहन ना चलाएं।

 

संस्था की वरिष्ठ अधिकारी जूली टाउनसेंड के हवाले से ‘डेली एक्सप्रेस’ ने लिखा है, यह बहुत चिंता की बात है कि कई चालकों को अपनी और दूसरों की सुरक्षा की परवाह नहीं होती है और वे वाहन चलाते वक्त अनुचित जूते-चप्पल पहनते हैं। उन्होंने यह अपील एक सर्वे के आधार पर की है जिसमें कहा गया है कि 40 प्रतिशत महिलाएं उंची एंड़ी के जूते-चप्पल पहनकर वाहन चलाती हैं।

 

सर्वे में यह बात भी सामने आयी है कि 10 प्रतिशत महिलाएं वाहन चलाते वक्त मेकअप करती हैं और 15 प्रतिशत पुरूष दाढ़ी बनाने हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 20, 2012, 19:58

comments powered by Disqus