उच्च रक्तचाप से आप पा सकते हैं मुक्ति

उच्च रक्तचाप से आप पा सकते हैं मुक्ति

उच्च रक्तचाप से आप पा सकते हैं मुक्तिलंदन : वैज्ञानिकों ने इलाज का एक ऐसा तरीका खोज निकाला है, जिससे उच्च रक्तचाप के मरीजों को इस बीमारी से हमेशा के लिए निजात मिल सकती है।

आस्ट्रेलिया में मेलबर्न के बाकर आईडीआई हार्ट एंड डायबिटीज इंस्टीट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं की इस नई खोज से उन हजारों मरीजों का भला होगा, जिनपर दवाओं का असर नहीं होता।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ की खबरों के मुताबिक अगले वर्ष से ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस से इस पद्धति से इलाज किया जाने लगेगा। इस पद्धति से परीक्षण के दौरान मरीज की हालत में बहुत तेजी से सुधार देखा गया।

इस पद्धति में रेडियोफ्रिक्वेंसी ऊर्जा के तीव्र प्रवाह से किडनी की धमनियों के नीचे दौड़ने वाली नन्ही-नन्ही शिराओं को वहां से बाहर निकाल दिया जाता है। कई बार मस्तिष्क से इन शिराओं को मिलने वाले गलत संदेशों के कारण रक्तचाप बढ़ जाता है।

उच्च रक्तचाप के कारण दिल की बीमारी, हृदयाघात और किडनी खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 15:57

comments powered by Disqus