Last Updated: Monday, November 12, 2012, 20:21

सिडनी : दुनिया की विशालतम इंटरनेट कंपनियों में शामिल गूगल को एक ज्यूरी ने एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को उपद्रवी बताते हुए सामग्री प्रकाशित करने के पर दो लाख आठ हजार डॉलर का मुआवजा देने का आदेश दिया है।
जीवन के 62 बसंत देख चुके मनोरंजन प्रवर्तक मिलार्ड तर्कुलजा को वर्ष 2004 में गोली मार दी गई थी। और इस अपराध को आज तक सुलझाया नहीं जा सका है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गूगल यह प्रकाशित कर उनका अपमान कर रही है कि वह मेलबर्न के एक बड़े अपराधी हैं और वह पेशेवरों के निशाने पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 20:21