Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 05:43
वाशिंगटन: जो लोग विवाह करने, घर बसाने और बच्चे पैदा करने में जल्दबाजी करते हैं उनके अंतर्मन में कहीं ना कहीं यह बात होती है कि उनकी जीवन प्रत्याशा कम होगी अर्थात् उनकी जीवन अवधि कम होगी ।
कनाडा के किंग्सटोन के क्वींस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक शोध में पाया है कि दूसरी ओर जो लोग पढ़ाई में ज्यादा वक्त लगाते हैं और देर से विवाह करते हैं वे मानते हैं कि वह लंबा जीवन जीने वाले हैं ।
‘लाइव साइंस’ की खबर के मुताबिक, शोधकर्ताओं का कहना है कि चूंकि यह अंतर्मन में होता है लिहाजा हो सकता है कि लोगों को इस बारे में कोई जानकारी भी ना हो कि उनकी जीवन प्रत्याशा उनके निर्णयों को प्रभावित करती है।
उन्होंने अपने शोध में पाया कि जीवन प्रत्याशा के बारे में आपके अंतर्मन की सोच आपके जीवन के सभी निर्णयों को प्रभावित करती है ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 12, 2012, 11:13