Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 14:38

लंदन : सही कहते हैं बुजुर्गों में अक्ल उम्र के साथ आती है। अब वैज्ञानिकों ने भी इस लोकोक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि 55 साल से ज्यादा उम्र के लोग युवाओं की तुलना में अपने दिमाग का ज्यादा प्रभावी इस्तेमाल करते हैं। अपने अध्ययन में उन्होंने पाया कि जीवन के वर्षों का अनुभव उम्रदराज दिमाग को फैसला लेने में युवाओं की तुलना में ज्यादा प्रभावी बना देता है।
यह खोज उन लोकप्रिय धारणाओं के उलट है जिसके मुताबिक उम्र के साथ दिमाग सुस्त होता जाता है। अध्ययन के मुताबिक, बुजुर्ग व्यक्ति अपनी गलतियों को लेकर कम फिक्रमंद पाए गए और युवाओं की तुलना में उन्होंने अपने दिमाग का सोच समझ कर इस्तेमाल किया।
अध्ययन के नेतृत्वकर्ता और यूनिवर्सिटी ऑफ मॉंन्ट्रियल के डॉ. ऑरी मोंची के हवाले से डेली टेलीग्राफ ने कहा, यह पहले से ही जानकारी थी कि उम्रदराज होना दिमागी शक्तियों के ह्रास होने से अनिवार्यत: नहीं जुड़ा है। उम्रदराज दिमागों के पास अनुभव होता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 19, 2011, 20:18