Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 08:31
वाशिंगटन : अस्पतालों में पाए जाने वाले जानलेवा सुपरबग एमआरएसए ने संक्रमण के इलाज के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे प्रभावी एंटीबायोटिक के प्रति भी प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर ली है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि हालांकि अभी तक एमआरएसए बहुत ज्यादा नहीं फैला है लेकिन उसने संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग किए जाने वाले सबसे प्रभावी एंटीबायोटिक ‘वैनकोमिसिन’ के खिलाफ भी प्रतिरोधी क्षमता विकसित कर ली है।
वैज्ञानिकों ने इसे अस्पताल में मिलने वाला सबसे खतरनाक जीव बताया है। हार्वर्ड विश्वविद्यालय, बोस्टन स्थित मैसाचुसेट्स आई एण्ड इयर इंफिर्मरी और कैम्ब्रिज के बोर्ड इंस्टिट्यूट के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि वर्ष 2002 से अभी तक सुपरबग क्लोनल क्लस्टर 5 (सीसी5) के एंटीबायोटिक प्रतिरोध के 12 मामले आए हैं।
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है, अमेरिका के अस्पतालों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले एमआरएसए के कारण होते हैं और इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है सीसी5 । उन्होंने बताया, अमेरिका में वर्ष 2002 से अभी तक ‘वैनकोमीसिन प्रतिरोधक एस औरेस (वीआरएसए) के 12 मामले आए हैं और सभी सीसी5 के हैं । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 15:27