Last Updated: Friday, June 14, 2013, 17:58

वॉशिंगटन : खगोलविदों ने एंड्रोमेडा आकाशगंगा में 26 नए ब्लैकहोल की खोज की है। नासा की चंद्र एक्सरे वेधशाला के आंकड़ों का उपयोग कर इन 26 ब्लैकहोल की खोज जिस आकाशगंगा में की गई है, वह मिल्की-वे की सबसे करीबी आकाशगंगाओं में से एक है।
अब तक खोजे गए ब्लैकहोल में यह सर्वाधिक संख्या है। इस खोज में 13 साल का समय लगा है। कई खगोलविदों के अनुसार, एंड्रोमेडा (एम31) की संरचना बिल्कुल मिल्की वे जैसी है और अब से कई अरब साल बाद दोनों आपस में मिल जाएंगी।
कैम्ब्रिज स्थित हार्वर्ड स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के रॉबर्ट बर्नार्ड ने इस अध्ययन का नेतृत्व किया। उनका कहना है कि ज्यादातर ब्लैकहोल आपस में जुड़े नहीं हैं और हमें नजर भी नहीं आएंगे। लेकिन हमें लगता है कि इनकी संख्या और अधिक भी हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 14, 2013, 17:58