Last Updated: Sunday, April 15, 2012, 02:52
मास्को: स्कोलकोवा में एक रूसी कंपनी ने एड्स और कैंसर के खिलाफ एक नई प्रकार की दवा विकसित करने का दावा किया है ।
क्वांटम फार्मास्युटिक्लस के उप निदेशक मैक्सिम कोहलिन ने इतर तास के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा , ‘ हमने एकदम नयी तकनीक का इस्तेमाल किया है । यह दवा मैट्रिक्स प्रोटीन पर प्रभाव डालती है और विषाणु की संरचना को नष्ट कर देती है ।’
उन्होंने साथ ही यह भी दावा किया है कि इस नयी दवा का मानव आर्गेनीजम पर उतना विषाक्त असर नहीं होता जैसा बाजार में उपलब्ध अन्य दवाओं का होता है ।
उन्होंने कहा,‘ यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि एचआईवी वायरस के खिलाफ दवाएं विकसित करने में दो समस्याएं होती हैं । एक तो विषाणु में परिवर्तन होता रहता है और दवाएं विषाक्त होती हैं ।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 15, 2012, 08:24