Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 08:36

लंदन : अनुसंधानकर्ताओं का दावा है कि भोजन में एवोकाडो (मैक्सिको में मिलने वाला स्थानीय फल जिससे तेल निकाला जाता है) और जैतून के तेल से युक्त सलाद खाने वाली महिलाओं में आईवीएफ के जरिए गर्भ धारण करने की क्षमता बढ़ जाती है।
‘हारवर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ’ के अनुसंधानकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन के मुताबिक जैतून, सूरजमुखी, मेवों और बीजों में पाए जाने वाले तेल की वसा का सेवन मां बनने वाली महिलाओं के लिए बेहतर होता है। उन्होंने पाया कि ज्यादा मात्रा में इनका सेवन करने वाली महिलाओं में आईवीएफ की सफलता सामान्य महिलाओं की तुलना में 3.4 गुना ज्यादा रही।
इसके विपरीत संतृप्त वसा जैसे मक्खन और मांस में पायी जाने वाली वसा, खाने वाली महिलाओं के अंडाणु की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी और उनका आईवीएफ में सही उपयोग नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 08:36