Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 14:52
लंदन : गूगल जल्द ही एक हाई टेक चश्मा पेश करने जा रहा है जिसके भीतर ही कम्प्यूटर लगा होगा। कंपनी के सूत्र का हवाला देते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी है।
ऐसी अटकलें हैं कि यह हाई टेक 'हेड्स अप डिस्प्ले' गूगल की गुप्त ‘गूगल एक्स’ लैब में विकसित किया जा रहा है। अब सूत्रों ने दावा किया है कि उन्होंने नए उत्पाद का माडल देखा है। डेली मेल में यह खबर छपी है।
सूत्र ने बताया कि इस चश्मे में कैमरा और एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम लगा होगा और यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 00:51