कनाडा में मिले मानव के सबसे पुराने पूर्वज - Zee News हिंदी

कनाडा में मिले मानव के सबसे पुराने पूर्वज

 

लंदन : कनाडा के योहो नेशनल पार्क के बर्गेस शाले जीवाश्म तल पर करीब 50.5 करोड़ वर्ष पुराने जीव का जीवाश्म मिला है, यह अभी तक मिला सबसे प्राथमिक कशेरूकी है। इस विशेषता के कारण ही इसे मानव समेत सभी कशेरूकियों का पूर्वज कहा जा रहा है।

 

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, टोरंटो विश्वविद्यालय और रॉयल ओंटारियो संग्रहालय के अनुसंधान दल ने अपने विश्लेषण में यह साबित किया है कि लुप्त हो चुकी प्रजाति ‘पिकाइया ग्रासिलेंस’ कशेरूकी परिवार का सबसे प्राथमिक सदस्य है। इस समूह के जीवों में मछलियां, उभयचर, पक्षी, सरीसृप और स्तनपायी शामिल हैं।

 

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस अनुसंधान के लिए 114 नमूनों का विश्लेषण किया गया है और इसका परिणाम ब्रिटिश विज्ञान पत्रिका बायोलॉजिकल रिव्यूज में छपा है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 6, 2012, 22:03

comments powered by Disqus