Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 18:38
वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं ने एक ताजा अध्ययन में पता लगाया है कि कम्प्यूटरो में भी मनुष्यों की तरह कला की समझ होती है। कम्प्यूटर भी मनुष्य की तरह कला को समझते और उसे मूल्यांकित करते हैं।
मिशीगन स्थित लॉरेंस टेक्नोलॉजिकल यूनीवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या मशीनों में कला की समझ होती है। अध्ययन में यह बात सामने आयी कि कम्प्यूटर कला को उसी तरह से ‘समझ’ सकते हैं जिस तरह से इतिहासकार कला विशेषज्ञों की तरह विश्लेषण करते हैं।
अनुसंधानकर्ताओं ने अपने इस अध्ययन के लिए करीब 34 विख्यात कलाकारों की करीब एक हजार पेंटिंग का इस्तेमाल करते हुए कम्प्यूटर को केवल चित्रों की दृश्य सामग्री के आधार पर विश्लेषण करने दिया। इसमें कम्प्यूटर को कोई मानवीय मदद नहीं दी गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 18:38