करीबी की मृत्यु पर टूट सकता है दिल - Zee News हिंदी

करीबी की मृत्यु पर टूट सकता है दिल


 

सिडनी : अपने किसी करीबी को खोने का दुख आपके दिल को तोड़ सकता है। एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है। सिडनी मेडिकल स्कूल विश्वविद्यालय की वरिष्ठ नैदानिक व्याख्याता अनस्तासिया सुजी मिहायलिडोऊ ने कहा कि जब हम किसी ऐसे को खोते हैं, जिससे हम प्यार करते हैं तो हम महसूस कर सकते हैं कि हमारा दिल टूट रहा है।

 

मिहायलिडोऊ द रॉयल नॉर्थ हॉस्पिटल परिसर स्थित सिडनी नर्सिग स्कूल में मेडिसिन के प्रोफेसर जियोफ टॉफलेर और टॉम बुस्कले के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा हैं।टीम ने इस बात पर ध्यान दिया है कि लोग अपने किसी प्यारे जैसे जीवनसाथी और माता-पिता को खोने के बाद उच्च रक्तचाप (बीपी) परिवर्तनीयता, स्ट्रोक और अन्य हृदय सम्बंधी जटिलताओं से गुजरते है।

 

अध्ययन के दौरान टीम ने 63 ऐसे लोगों की हृदय गति और रक्तचाप की जांच की जिनके माता-पिता या जीवनसाथी की अस्पताल में मौत हुई थी। इनके रक्तचाप और हृदय गति को मृत्यु के दो हफ्तों बाद तक और छह महीने बाद दोबारा रिकार्ड किया गया। मिहायलिडोऊ ने बताया कि छह महीने बाद हृदय गति तो सामान्य पाई गई लेकिन रक्तचाप अब भी अस्थिर था।

 

इन आंकड़ों की 78 लोगों के ऐसे समूह से तुलना की गई, जो अपने करीबियों को इलाज के बाद घर ले गए। ऐसे लोगों की हृदय गति और रक्तचाप में कोई बदलाव नहीं आया। (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, December 1, 2011, 17:18

comments powered by Disqus