Last Updated: Monday, November 5, 2012, 09:32

लंदन: कहानी सुनते सुनते आपका प्यारा कुत्ता भी अब नींद के आगोश में चला जाएगा। ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसा ऑडियो बुक तैयार किया है, जिसे सुनने से आपके कुत्ते का तनाव भी घटेगा और उसको अच्छी नींद भी आएगी।
ऑडियो बुक ‘टेडी एंड स्टेनली टाल टेल’ सुनकर कुत्ते में तनाव भी कम होगा। पालतू पशु व्यवहार विशेषज्ञ करेन वाइल्ड के साथ लौरा क्वीन्न ने बोलने की शैली का साल तक अध्ययन किया जिससे कि कुत्ते के लिए कहानी लिखी जा सके और उसे सुनाकर उनका तनाव भगाया जाए।
‘द सन’ ने कहानी तैयार करने वाले वाइल्ड के हवाले से लिखा है कि कुत्ते प्रसन्न करने वाले कुछ खास तरह की ध्वनि को अच्छी तरह से समझते हैं। इस ऑडियो बुक के जरिए स्टेनली नामक कुत्ते और उसके दोस्त टेडी की कहानी सुनायी जाती है। यू ट्यूब से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 09:32