Last Updated: Monday, May 21, 2012, 02:46
लंदन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नयी तकनीक खोजने का दावा किया है जिससे प्रिंट किये गए कागज से स्याही निकाली जा सकेगी जिससे उसे फिर से प्रिंटर या फोटो कापी मशीन में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
कैंब्रिज यूनीवर्सिटी की एक टीम की ओर से विकसित इस तकनीक के तहत प्रिंट किये गए कागज से शब्द और तस्वीरें मिटाने के लिए लेजर लाइट की शाट पलसेस का इस्तेमाल किया जाता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने दावा किया कि लेजर कागज को नुकसान पहुंचाये बिना टोनर स्याही को वाष्पित कर देता है। इससे भविष्य के कम्प्युटर प्रिंटर या फोटो कापी मशीन में कागज से स्याही मिटाकर उसे दोबार इस्तेमाल लायक बनाने की सुविधा मुहैया होने की संभावना बन सकती है।
अनुसंधान का नेतृत्व करने वाले डा जूलियन एलवुड ने कहा कि इससे कागज बनाने के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की संख्या में कमी आएगी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 08:17