कालीन पर भर सकेंगे उड़ान - Zee News हिंदी

कालीन पर भर सकेंगे उड़ान

टीवी सीरियल्य और फिल्मों में जादूगरों द्वारा कालीन पर बैठकर हवा में उड़ते देखना अब कल्पना नहीं, हकीकत बनने जा रहा है. जी हां अब कालीन पर बैठकर देश-दुनिया की सैर कर सकते हैं. इस सपने को प्रिंसटन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने सच साबित किया.

प्रिंसटन विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल कर प्रयोगशाला में उड़ने वाला एक ‘छोटा क़ालीन’ बनाने में सफलता हासिल की है. 10 सेंटीमीटर के एक पारदर्शी प्लास्टिक के टुकड़े पर किए गए इस प्रयोग में बिजली की तरंगों और हवा के जोर का इस्तेमाल किया गया. इस टुकड़े को जब विद्युत तरंगों और वायु की ऊर्जा से धकेला गया तो यह ‘छोटा-क़ालीन’ एक सेंटीमीटर प्रति सेकेंड की रफ़्तार से आगे बढ़ने लगा.

वैज्ञानिकों का मानना है कि इस कालीन के पहले  प्रारुप में बदलाव और सुधारों के जरिए इसे एक मीटर प्रति सेकेंड की गति से उड़ने के लायक बनाया जा सकता है. फिलहाल यह जरूरी है कि इस टुकड़े को जमीन के नजदीक रखा जाए क्योंकि ऐसा करने पर जमीन और प्लाटिक के इस टुकड़े के बीच हवा का दबाव बन जाता है जो इसे आगे बढ़ने का आधार देता है

हालांकि वैज्ञानिक फिलहाल इस प्रयोग के तहत प्लाटिक के इस टुकड़े को उड़ने  के बजाय तैरने में सक्षम मान रहे हैं.

इस प्रयोग के सफल होने पर वैज्ञानिक काफी उत्साहित है और इस कालीन के वृहत रुप के निर्माण की योजना बनाई जा रही है.

 

First Published: Sunday, October 2, 2011, 21:29

comments powered by Disqus