कृत्रिम पत्ती से चलेगी कार! - Zee News हिंदी

कृत्रिम पत्ती से चलेगी कार!

लंदन: ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा है कि वह प्रकाश संश्लेषण का उपयोग कर तेल का विकल्प खोजने की एक परियोजना पर काम कर रहे हैं जिससे भविष्य में कार, जहाज और विमान चला करेंगे।

 

ग्लासगो विश्वविद्यालय की एक टीम का कहना है कि वे आर्टिफिशियल लीफ या कृत्रिम पत्ती प्रौद्योगिकी का उपयोग कर तेल विकल्प का निर्माण कर रहे हैं। यह प्रकाश संश्लेषण का ही एक बदला रूप है जिसे पौधे सौर उर्जा के उपयोग के लिए करते हैं। बहरहाल, इसमें प्रतिक्रिया शुरू करने के लिए बिजली का उपयोग किया जाता है।

 

वैज्ञानिकों की योजना है कि जहां पौधे कार्बन डायक्साइड का उपयोग कर कार्बनिक पदार्थ का निर्माण करते हैं, वे हाइड्रोकार्बन ईंधन का उत्पादन करना चाहते हैं।

 

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार कृत्रिम पत्ती प्रौद्योगिकी से उत्पादित हाइड्रोकार्बन ईंधन का उपयोग कार और यहां तक हवाई जहाज में हो सकेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 08:31

comments powered by Disqus