कैंसर के इलाज में मिली कामयाबी ! - Zee News हिंदी

कैंसर के इलाज में मिली कामयाबी !

वॉशिंगटन: कैंसर के प्रभावी इलाज की दिशा में वैज्ञानिकों ने एक और कदम बढ़ाने का दावा किया है । वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बात का खुलासा करने का दावा किया है कि किस तरह दो प्रोटीन गठजोड़ कर एक बंधन बनाते हैं ताकि कैंसर की कोशिकाओं के भीतर मिलकर सक्रिय रह सकें ।

 

वैज्ञानिकों की ओर से किए गए इस खुलासे को एक ऐसा शोध करार दिया जा रहा है जिससे भविष्य में कैंसर के प्रभावी इलाज के नुस्खे तलाशे जा सकते हैं ।

 

प्रोसीडिंग्स ऑफ दि नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अंतरराष्ट्रीय दल का कहना है कि उसने एनओएनओ और ‘पीएसपीसी वन’ नाम के दो प्रोटीनों से मिलकर बने आण्विक ढांचे की पहचान कर ली है । दल के मुताबिक, ये प्रोटीन कैंसर में जीन को जिंदा भी रख सकते हैं और मार भी सकते हैं ।

 

‘एनओएनओ’ और ‘पीएसपीसी वन’ नाम के ये प्रोटीन मानव कोशिका के हिस्से में पाए गए जिसे ‘पारास्पेकल’ कहते हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 08:59

comments powered by Disqus