कैंसर से लड़ेगी मधुमेह की दवा - Zee News हिंदी

कैंसर से लड़ेगी मधुमेह की दवा

वाशिंगटन: खास किस्म के मधुमेह रोग के उपचार में इस्तेमाल की जाने वाली दवा कैंसर से निपटने में भी मददगार हो सकती है। नए अनुसंधान में पता चला है कि दवा के कारण प्रोस्टेट और प्राइमरी लीवर कैंसर ट्यूमर का विकास भी कम होने लगता है।

 

शिकागो में अमेरिकन एसोसिएशन फोर कैंसर रिसर्च की वाषिर्क बैठक में प्रस्तुत प्राथमिक अध्ययन के परिणामों से पता चला है कि मेटफोरमिन प्रोस्टेट कैंसर ट्यूमर में वृद्धि को कम कर देता है।

 

इस अध्ययन में प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे कुल 22 लोगों को शामिल किया गया। इन लोगों का ट्यूमर निकाला जाना था।

 

प्रोस्टेट को हटाए जाने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों को मधुमेह की दवा दी गयी थी उनमें ट्यूमर बढोतरी की रफ्तार कम होने लगी बनिस्बत उन लोगों के जिन्हें यह दवा नहीं दी गयी थी।

 

परिणाम के बाद इस बात की संभावना बढ गयी है कि मधुमेह की दवा कैंसर के निदान में कुछ हद तक कारगर हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 08:22

comments powered by Disqus