क्या आप कार पार्क करके भूल जाते है? - Zee News हिंदी

क्या आप कार पार्क करके भूल जाते है?

लंदन   : क्या आप भी अक्सर यह भूल जाते हैं कि आपने कार कहां पार्क की थी ? लेकिन चिंता मत कीजिए। वैज्ञानिक अब उपचार की एक ऐसी विधि विकसित करने जा रहे हैं जिससे स्मरण शक्ति के इस प्रकार एकाएक गायब होने से बचा जा सकेगा।

 

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा है कि उनकी इस नयी उपचार विधि में मस्तिष्क में एक ऐसे हिस्से को उत्प्रेरक उपचार मुहैया कराया जाएगा जो स्मरण शक्ति को मजबूत करने में मददगार होगा।

 

न्यू इंग्लैंड जर्नल आफ मेडिसिन में प्रकाशित शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तकनीक से उन मरीजों को काफी फायदा हो सकता है जो जल्द ही अल्जाइमर के शिकार हो जाते हैं।

 

प्रमुख शोधकर्ता डा. इत्जाक फ्राइड ने कहा, ‘हालिया घटनाओं को याद रखने और नयी यादों को संजोने की क्षमता मानवीय स्मरण शक्ति की स्थिति की सर्वाधिक नाजुक कड़ी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 08:52

comments powered by Disqus