Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 02:50
वाशिंगटन: कभी आपने आश्चर्य जताया कि दाये हाथ से काम करने वालों के मुकाबले खब्बुओं की तादाद इतनी कम क्यों है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा मानव विकासक्रम में सहयोग और स्पर्धा के संतुलन के चलते हो सकता है ।
खब्बुओं की तादाद पूरी मानव जाति में केवल 10 प्रतिशत है। इसकी वजह तलाश करने के लिए नॉथवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने खेल की दुनिया से मिले डेटा की तरफ रुख किया।
लाइवसाइंस की रिपोर्टक के अनुसार उन्होंने एक गणितीय मॉडल विकसित किया जो दिखाता है कि खब्बुओं की कम प्रतिशत मानव विकासक्रम में सहयोग और स्पर्धा का नतीजा हो सकती है।
अध्ययन का संचालन करने वाले प्रो. डैनियल अब्राम्स ने कहा जब प्राणी ज्यादा सामाजिक होता है जहां सहयोग का अत्याधिक महत्व होता है, आम आबादी एक तरफ उन्मूख होती है। उन्होंने कहा, ‘किसी कार्यसक्षम समाज में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक सहयोग का उच्च स्तर होता है। मानव में इसकी परिणति दायें हाथ से काम करने वालों के बहुमत में हुई।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 08:21