Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 20:17

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने मकड़ी के जाले की कठोरता का रहस्य खोल दिया है कि आखिर वह कौन सी चीज है, जो इसे पियानों के तार से कम से कम पांच गुना कठोर बनाती है।
अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ता एक तीव्र लेकिन गैरघातक लेजर प्रकाश प्रकीर्णन तकनीक के इस्तेमाल के जरिए, बुलेट प्रूफ जैकेट से लेकर कृत्रिम पेशी जैसे पदार्थ उत्पादित करने की कोशिश के तहत जाले की आणविक संरचना का अध्ययन कर रहे हैं।
`नेचर मटीरियल्स` पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसंधान का नेतृत्व कर रहे अरिजोना में रसायन शास्त्र एवं जैव रसायन के प्रोफेसर, जेफरी यार्गर ने कहा है कि मकड़ी के जाले में यांत्रिक शक्ति और लचीलेपन का एक अनोखा सम्मिश्रण है जो इसे एक सबसे कठोर पदार्थ बनाता है।
अरिजोना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यार्गर ने कहा है कि यह कार्य मकड़ी के जाले के यांत्रिक गुणों को रेखांकित करने के लिए हमारे पास उपलब्ध ज्ञान में से सबसे पूर्ण ज्ञान को प्रस्तुत करता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 19:55