खून के एक कतरे से बनाया चूहे का क्लोन

खून के एक कतरे से बनाया चूहे का क्लोन

खून के एक कतरे से बनाया चूहे का क्लोनटोक्यो : वैज्ञानिकों ने पहली दफा खून के एक कतरे से चूहे का क्लोन तैयार किया है । क्लोन तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक दाता चूहे की पूंछ से लिए गए खून के नमूने का इस्तेमाल किया ।

यह शोध करने वाले वैज्ञानिकों ने बताया कि एक ‘पेरिफेरल ल्यूकोसाइट’ से मादा चूहे का क्लोन तैयार किया गया । जापान के कोबे में ‘राइकेन सेंटर फॉर डेवलपमेंट बायोलॉजी’ के शोधकर्ताओं ने क्लोनिंग के लिए एक खास तकनीक ईजाद की ।

वैज्ञानिकों ने कहा कि पहली पीढ़ी के क्लोनों में कामयाबी की दर मानक तीन फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो गयी और उच्चतर पीढ़ी के क्लोनों की कामयाबी दर 14 फीसदी हो गयी ।

इस तकनीक में इस्तेमाल की गयी सोमेटिक कोशिकाओं के प्रकार काफी अहम रहे । यह सजीव क्लोन पैदा करने में इसकी क्षमता पर निर्भर करता है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 21:06

comments powered by Disqus