Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 15:40

लंदन : जर्मनी की एक कंपनी ने ऐसा हाई-टेक कलम तैयार किया है जो व्याकरण या हिज्जे की आपकी हर गलती पर थरथराएगा और आपको इसका एहसास दिलाएगा ।
जर्मन कंपनी लर्नस्ट्रिफ्ट ने युवाओं के लिए इस पेना को तैयार किया है ताकि उन्हें लिखने में मदद मिल सके । हालांकि सभी उम्र के व्यक्ति के यह काम आएगा ।
डेली मेल की खबर में बताया गया कि कलम झटपट हिज्जे और व्याकरण की गलती पकड़ पाने में सक्षम है और यह लेखक के हाथ में थरथराने लगता है ।
लर्नस्ट्रिफ्ट की वेबसाइट के मुताबिक, पेन का निर्माण करने वाले फॉल्क और मैंडी वोल्स्की को अपने बेटों की शुरूआती लेखन प्रयासों को देखने के बाद इस बनाने की प्रेरणा मिली । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 15:40